Virupaksha Movie Review

Movie Cast : Sai dharam tej , Samyuktha,  Sukumar, Ajaneesh , Ajay , bramaji

Moovie Director : karthik dand

Producer : sukumar

तेलुगू इंडस्ट्री की विरुपाक्ष नाम से एक सुपरनैचुरल हॉरर मिस्ट्री फ़िल्म आई है थिएटर्स में मैंने देखी तेलुगु में ही बट विथ इंग्लिश सबटाइटल्स और मूवी का फर्स्ट हाफ खत्म होते ही मेरे मुँह से बस यही निकला अरे बाप रे मैं सीरियसली कह रहा हूँ की अगर अभी तक आपने ये मूवी नहीं देखी है तो इंडियन सिनेमा की एक बेहतरीन सुपर नैचरल मूवी आप मिस करने वाले हो हाँ लॉजिक मत लगा लेना क्योंकि ये पुरानो से और एक फिक्शनल फैन्टैसी सुपर नैचरल मूवी है जिसका रिऐलिटी के साथ कोई संबंध नहीं है |

अब सबसे पहले जान लो की वीरूपक्ष का मीनिंग क्या है ये ऐक्चूअली दो वर्ड्स है विरूप क्ष यूरोप का मतलब होता है बिना किसी रूट के यानी फोर्मल इस जिसका कोई रूप रंग या आकार नहीं है और अक्षय यानी आगे सो का मीनिंग है द आइज़ विदाउट एनी फॉर्म सिंपल मैं बताऊँ तो बिना आँखों के देख सकना जीवन वीरूपक्ष का मीनिंग कुछ जगह तीन आँखों वाला भी होता है जीसको ऐक्चुअली लॉर्ड शिवा के साथ भी जोड़ा जाता है और इवन वीरुपक्ष मंदिर भी है हम्पी में जहाँ भगवान महादेव की पूजा की जाती है सो यहाँ इस फ़िल्म का नाम क्यों है जो आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा फ़िल्म देख लेने के बाद जिसमें एक पैरा नौ एक विलेज है जहाँ अजीब अजीब घटनाएं हो रही है वो क्यों और कैसे हो रही है उसके बारे में थोड़ा सा अभी बताऊँगा तो स्पॉयलर हो जाएगा जो मैं आपको नहीं देना चाहता लेकिन ये जरूर बताना चाहूंगा की इसमें सुपर स्टेशन ब्लैक मैजिक वुडू मैजिक तंत्र मंत्र विद्या अघोरी वगैरह वगैरह टर्म्स है तो इसे बस एंटरटेनमेंट पर्पस ही देखना और एन्जॉय करना |

वैसे तो ये ढ़ाई घंटे की फ़िल्म है लेकिन जीस तरह से इसका स्क्रीनप्ले लिखा गया है आपको हर एक सीन के साथ बांधने जरूर रखता है फर्स्ट हाफ में तो पता ही नहीं चला की यार कब आ गया मैं सच में तारीफ करना चाहूंगा इस फ़िल्म के मेकर्स की उन्होंने सुपर नैचरल मिस्ट्री थ्रिलर को जीस तरीके से पेश किया है वो काबिले तारीफ है जिसमें ऐक्टर्स ने भी बहुत बढ़िया काम स्पेशिलिटी ऐक्टर्स ऐंड अच्छी बात ये है की यहाँ फ़िल्म में हिरोइन का एक बहुत इम्पोर्टेन्ट रोल है जहाँ ज्यादातर हीरोइन्स को बस की तरह यूज़ किया जाता है वहीं इस फ़िल्म में ऐक्टर्स संयुक्ता मेनन ने आई थिंक यही नाम है उनका उन्होनें हीरो से भी अच्छा काम किया है और सबसे बेस्ट है इसका जो छोटे से सस्पेंस को भी एक हॉरर थ्रिलर सीक्वेंस में अपने आप कन्वर्ट कर देता है स्टार्टिंग फ्रॉम द फर्स्ट ऐक्ट ऑफ द फ़िल्म जैसे ही स्टार्ट होती है ये फ़िल्म पहले 5 मिनट में ही आपको शौक कर देंगी और बीच बीच में ऐसे शॉक्स आपको लगते रहने वाले हैं कुछ एक सीन तो ऐसे हैं जिसमें जंप्स केस भी है सो अगर आपको जम स्केर्स वाली हॉरर या मिस्ट्री थ्रिलर फ़िल्म पसंद आती है तो ये मूवी आप ज़रा भी मिस नहीं कर सकते |

बट लास्ट में उसका भी इम्पोर्टेन्स पता चलता है तो नो इश्यूस फ़िल्म में अच्छा खासा हॉरर एलिमेंट है तो बच्चों के लिए ये फ़िल्म ज़रा भी नहीं है ऐंड लास्ट में एक सिंगल किस है तो उतना चलता है तो आप इसे अपने पूरे फैमिली के साथ भी देख देख सकते हे मेरी तरफ से इस फिल्म को 5 मे से 3.5 स्टार |

 

By pks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *