The Kerala Story Trailer Review
Movie Cast : Adah Sharma
Drirector :Sudipto sen
Producer : vipul Amrutlal Shah
इंडिया में ना दो टाइप का सिनेमा बनता है पहला वो जीसको आँखों से देखो हाथों से ताली मारो वोटों से सिटी बजाओ और घर जाते जाते भूल जाओ लेकिन दूसरा वो है जो ज़िंदगी भर आपके साथ रहेगा एक सवाल बन के एंडिंग के बाद सुन फिर से दोबारा शुरू हो जाएगी आपके दिमाग में कश्मीर फाइल्स या फिर कड़वा सच की जो मर्जी हो बोल सकता है लेकिन एक बात ऐसी है जिसे कोई भी इनकार नहीं करेगा उस फ़ोन का थिएटर एक्सपिरियंस नमेटे बल था शायद उतना ज्यादा अनकंफर्टेबल मैंने जिंदगी में किसी और फ़िल्म को देखते वक्त कभी महसूस नहीं किया और कल मैंने दुबारा कुछ ऐसा देखा जीसको देखते है फिर से यही सेम टु सेम फीलिंग वापस लौट आई मेरे दिमाग में ये केरला स्टोरी ये वो दूसरे टाइप का सिनेमा जैसी लग रही है जो बहुत सारे सवाल उठाएगी और हमेशा के लिए हमारे दिमाग पे छोड़ देगी |
सबसे बढ़िया चीज़ क्या हुई पता है ट्रेलर मैंने खुला था बिना किसी एक्सपेक्टेशन्स के ये हमारी आदत है ना जिसमें कोई बड़ा ऐक्टर ना हो उससे उम्मीद वैसे ही कम होती है लेकिन बहुत से अंदर से उनका कॉन्टैक्ट देखा तो सच में मेरे रोंगटे खड़े हो गए और फिर जब ट्रू स्टोरी लिखा देखा मैंने स्क्रीन पे तो एंडिंग तक इस ट्रेलर को देखा यकीन मानिए इतना ज्यादा मुश्किल हो गया था कि स्क्रीन के इस पार सिर्फ डर महसूस हो रहा था मुझे सबसे पहले तो बहुत सारी हिम्मत और कॉन्फिडेन्स चाहिए ऐसे सेन्सिटिव लेकिन जरूरी टॉपिक को पब्लिक के सामने लाना वो भी बड़ी स्क्रीन पे सैल्यूट है मेरा फ़िल्म के मेकर्स को |
आप इस ट्रेलर से मुँह मोड़ सकते हो या फिर इसको सिर्फ इमैजिनेशन या मनगढ़ंत बोल के इसको नीचा दिखाने की कोशिश भी कर लो लेकिन भाई फ़िल्म का कॉन्टेंट बोले गा एकदम यूनीक डिफ़रेंट और पॉवरफुल टाइप का सब्जेक्ट चुना है फ़िल्म के मेकर्स ने इससे पहले इंडियन सिनेमा में ऐसा कुछ ना तो किसी ने बनाया और ना ही किसी ने देखा है लेकिन ये फ़िल्म एक नया डिस्कशन शुरू करने वाली है 100% आदर्श शर्मा की जो एक्टिंग स्किल्स दिख रही है ना इस फ़िल्म में लिटरलली उसके अंदर ना जाने कितने ऐक्टर्स का पूरा कैरिअर खत्म हो जाएगा बॉलीवुड में सिर्फ ढ़ाई मिनट के ट्रेलर में आप उनके साथ कनेक्ट कर जाओ और एक एक इमोशन को अपने जैसा फील करने लगो गलती से अगर ऐसा कुछ मेरे साथ चाहे तो मैं भी इस सिचुएशन में फंस जाऊं तब क्या होगा अगर आपने भी यह महसूस किया तो उसका क्रेडिट स्क्रीन पर दिखने वाले ऐक्टर्स को सबसे ज्यादा जाना चाहिए जिसके चेहरे पे आप पूरी फ़िल्म की तस्वीर देख सकते हो |
थे केरल स्टोरी एकदम स्मॉल बजट नहीं है और बिना किसी प्रमोशन के इसने खुद पब्लिक तक पहुंचने का रास्ता ढूंढ लिया पहली जीत तो यही हो गयी वरना देख लो बॉलीवुड वाले ना जाने कितना पैसा खर्च करते हैं बजट में प्रमोशन के नाम पे मुझे पता है काफी लोग इसके अकाउंट तक मैं यही बोलेंगे की ये तो प्रॉपर फैलाना और बेचना बहुत आसान होता है तो भैया तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ ये वाला हाल मत होने दीजिए , जब ट्रेलर में जो दिखाया जा रहा है अगर वो आपके हिसाब से सच ही नहीं है तो फिर गुस्सा किस बात का आ रहा है इसको बाकी किसी फ़िल्म की तरह जज करो ना अगर इसके कॉन्टेंट को क्रेडिट मिलना चाहिए तो तालियाँ बजाओ गालियाँ खाने वाले काम क्यों कर रहे हो |
इतना ज्यादा डिस्टर्बिंग तरीके से किसी टॉपिक को बाहर लेके आना उसके लिए चाहिए रिसर्च और रिसर्च वहाँ होती है जहाँ पर सवाल होते हैं सीधी बात वैसे भी अगर आईने में खुद को देखने के बाद अगर आप ज़ोर से चिल्लाते हो ना तो बहुत गलती आईने की नहीं है शायद आपकी शकल आपने पहली बार देखी के कश्मीर फाइल्स के बारे में आप पर्सनल ओपिनियन कुछ भी रख सकते हो लेकिन फ़िल्म मेकिंग में वो सिनेमा एकदम चैंपियन था जीतने भी लोग थिएटर गए थे उसको देखने वो वापस उसी तरह नहीं लौटे बस यही पावर है सिनेमा का लोगों को सोचने पर मजबूर कर देना |
बस उम्मीद करते हैं केरला स्टोरी से बाहर से नहीं बल्कि अंदर से भी सेम टु सेम वैसा ही इम्पैक्ट हो जाए कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना लेकिन इस फ़िल्म के कॉन्टेंट को सॉलिड होना पड़ेगा वरना मजाक बनने का खतरा साथ में एकदम फ्री है अभी जनता जी आप वो लोग कैसा लगा फ़िल्म का ट्रेलर प्रोपगैंडा सच झूठ इसको साइड में रखो फ़िल्म कैसी लगी नहीं ऐसा कुछ देखा है आपने पहले कभी डिस्टर्बिंग लेकिन असरदार सिनेमा आपका सपोर्ट है या फिर ऐसी फ़िल्म नहीं बननी चाहिए |