PS2 Movie Review
Ponniyin Selvan 2 Movie Review
Movie Cast : Vikaram, Jayam ravi, Aishwarya rai bachchan, Karthi , trisha, Aishwarya Lekshmi, Etc…
हिस्टरी सबका फ़ेवरेट सब्जेक्ट ना सही लेकिन थिएटर में जब हिस्टरी वाली मूवीज़ आती है तो अक्सर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फाड़ देती है पी एस वन इसको उनको नॉर्थ इंडिया में कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था लैस टाइम में कर थोड़ा सा चूक गए थे इस बम का हुआ बनाने में लेकिन क्या आप जानते हो उस फ़िल्म में कलेक्शन कितना किया शायद आप तैयार नहीं हो इसको सुनने के लिए पूरे 500 करोड़ वर्ल्डवाइड और अब ps टू आया है साथ में फिर से रिकॉर्ड्स की बारिश लेकर आया है पैसा ही पैसा होगा बाबू भैया लेकिन क्या बाकी फ़िल्म में दम है मास्टरपीस बोलू या फिर सुपर डुपर फ्लॉप सिनेमा जवाब अभी मिलजायेगा आपको तुरंत दो हर एक चीज़ है जो आपको पहले से बताना जरूरी है फर्स्ट तो ये है की ये तुम हर किसी के लिए बिल्कुल नहीं है प्रॉपर वर्ड टाइप की मास्को भी एक्सपेक्ट कर रहे हो तो थिएटर बिलकुल मत जाना ये एक पॉलिटिकल ड्रामा है दूसरा ये है की पार्ट टू को समझने के लिए जरूर से देख लेना भैया हो सकता है वो वाली फ़िल्म आपको ज्यादा समझ में ना ये थोड़ा मुश्किल लगे लेकिन इस पार्टी को वो फ़िल्म आसान कर देगी ईज़ी |
कहानी पॉलिटिक्स की है राजनीति की तो साम्राज्य पे खतरा आया है बहुत सारे दुश्मन का संदेशा लाया है अब लोगों को चाहिए सेफ्टी और ऐसे में ड्यूटी आती है राजा की अपनी प्रजा की रक्षा करना फोरेवर डैन नाइट लेकिन यहाँ राजा खुद पास से भाग रहे हैं एक लव स्टोरी धीरे धीरे ट्रैजिडी में बदल गई और अब एंडिंग का वक्त आ चुका हैं बट इस पूरी कहानी में ट्विस्ट क्या है आप जानते हो दुश्मन ना करें दोस्त ने वो काम किया है ये गाना तो सुना होगा पक्का तो बस इस समय हर कैरेक्टर के चेहरे पर एक मास्क है एक मुखौटा जिसके अंदर का असली सच में दुनिया से छुपाकर रखता है सस्पेंस फील्ड ट्विस्ट ट्विस्ट तीनों चीजें अनएक्सपेक्टेड मिल जाएंगे आपको मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी ओनियन सेवन एक कंप्लीट स्टोरी में इस फ़िल्म है भैया कहानी इसकी असली हीरो है बाकी स्टार कास्ट कॉल साइड में रख दो |
मैंने देखा था लास्ट टाइम कुछ लोग पार्ट वन को राजमौली सर की फ़िल्म बाहुबली के साथ कंपेर करके बहुत ज्यादा डिसअप्पोइंटेड फील कर रहे थे तो भैया बाहुबली एक माँ सुनती है जिसमें कहानी का उतना रोल नहीं था जितना कहानी को कैसे दिखाना है उस बात पे फोकस डाला गया था यकीन मानो मेरा ये जो फ्रैन्चाइज़ कहानी बेस मूवीज़ बनाई गई है अगर स्टोरी पकड़ के चलो गे ना तो बाहुबली जैसी 10 मूवीज़ बन जाएगी इसमें राजा मौली सर अपनी फील्ड में चैंपियन है लाल लाइफ टाइप का उनको बनाना आता है बहुत बढ़िया से कोई कॉम्पिटिशन नहीं है वहाँ लेकिन सिलविन जैसा कंप्लीट डिटेल्स स्टोरी टेलिंग कि ये अपने में एक अलग कैटगरी है सर तो इसके साथ कनेक्ट कर गया उसको जैकपॉट लगेगा क्योंकि सबसे बढ़िया बात मुझे लगी की नैचरल मिशन का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है इन कंपैरिजन टु वीएफएक्स स्पेशल इफेक्ट्स मतलब जीतने भी ऐक्टरस हैं फ़िल्म के अंदर फिर चाहे वो लीड हो या फिर सपोर्टिंग या फिर बिल्कुल छोटा सा रोल है उनका बैकग्राउंड में हर किसी को कुछ इस तरीके से यूज़ किया गया है कि फ़िल्म देखते वक्त ऐसा लगेगा की सच में टाइम पीछे चला गया है टाइम ट्रैवल |
हम हिस्टरी आँखों से देख रहे हैं ऐसा फील होता है पूरे ढ़ाई घंटे एक भी सीन में छोटी सी गलती ढूंढने से नहीं मिले गी में काफी लोगों को शिकायत थी कि फ़िल्म की स्टोरी बहुत ज्यादा फास्ट थी इतने सारे कैरेक्टर्स डाले गए थे अंदर की लास्ट तक कुछ समझ ही नहीं आया विश कभी इस बार कहानी सिंपल है लेकिन असरदार है फुल स्टार्टिंग सीन से एंड तक आप हर एक कैरेक्टर को समझ जाओगे उसके साथ कनेक्ट करोगे देखो मणिरत्नम सरकार डायरेक्शन इंटेलीजेंट टाइप का है वो एक कहानी के पीछे चार पांच और कहानियाँ साथ में चला रहे हैं आपका दिमाग तेज होना चाहिए |
एक ऐसा टॉपिक जीसको शायद हम उसमें पढ़ने लग जाए तो एक साथ कभी खत्म नहीं कर पाएंगे उसको सिर्फ एक फ़ोन के अंदर एंडिंग तक पहुंचा देना तारीफ तो होगी फिर जो 50% उनका काम था वो ऐक्टर्स ने पूरा कर दिया हर कोई अपने कैरेक्टर के सर 100% घुस गया है क्रिल लाइफ भूल जाओ इनकी स्पेशल ली ऐश्वर्या राय ने इस बार डॉमिनेंट किया है पूरी फ़िल्म के अंदर ब्यूटी विद ब्रेन वाली कहावत सच कर दिए है इन्होंने दूसरा कार्तिका परफॉरमेंस बहुत सॉलिड लगा मुझे एकदम नैचरल एफर्टलेस ऐक्टिंग इससे पहले मैंने कैथी में देखा था इनको बिल्कुल ऑपोजिट कैरेक्टर था उनका टैलेंट रेंज काफी है बंदे में तो यार मेरी तरफ से सिल्वर टू को मिलेंगे पांच में से 4 साल पहले तो स्टोरी जबरदस्त है इम्पैक्ट फुल ऐंड डिटेल सिनेमा हाँ हर किसी के लिए बिल्कुल नहीं है |
दूसरा ग्राफी सच में आपको टाइम ट्रैवल कराएगी लाइव देखोगे तीसरा मणिरत्नम सर की स्टोरीटेलिंग पॉलिटिक्स लव को साखून मौत सब कुछ दिखा दिया एक ही फ़िल्म में ,चौथा कास्टिंग पर्फेक्ट है सर ऐश्वर्या राय वर्सिस तृशा का एंगल ट्रेलर से क्रिएट करना जीनियस आइडिया था मेकर्स का नेगेटिव में यार आधा तो कटेगा ऐक्शन सीन्स इनको फटाफट निपटा दिया बिना किसी इम्पैक्ट के वहाँ पे हल्का सा मांस फालाफेल तो बनता था बचा हुआ आधा कटेगा इमोशन्स जो पब्लिक थोड़ा सा कम फील करेगी इस कहानी में जिसने बुक्स पढ़ी है बचपन से वो तो फैसिनेट होंगे लेकिन सिर्फ मूवी देखने वाले उतना कनेक्ट नहीं कर पाएंगे आप चाहे इस आपकी है सर बस राजा मौली टाइप का सिनेमा मत करना यहाँ पे दिमाग का खेल है पॉलिटिक्स वाला उसमें मज़ा आता है तो भाग के जाओ थिएटर |