Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review

Movie cast : Salmaan khan , Pooja hegde , venkatesh ,

Drirector : Farhad Samji

 

बॉलीवुड में एक ऐसा नाम जीस को हल्के में कभी नहीं लेना चाहिए, सलमान खान भाई जब ये बंदा अपनी में उतर आता है तो हिस्टरी बनाकर वापस जाता है उस से कम कुछ भी मंजूर नहीं चलो मुझे बताओ आप थिएटर क्यों जाते हैं फ़िल्म देखने ये तो हो गयी नॉर्मल जिंदगी अब सल्लू भाई का जादू देखो आप इस बार पब्लिक को थिएटर तो बुलाया लेकिन सुन देखने नहीं एक म्यूजिक ऐल्बम के लॉन्च पे अक्सर सुन के बीच में गाने आते हैं लोग सुनते हैं टाइम पास हो जाता है तीन खूब सारे गानों के बीच में थोड़ी थोड़ी फिल्म्स लाना ये सिर्फ सलमान भाई कर सकते हैं, |

किसी का भाई किसी की जान ईमानदारी से ढककर बताओ जब पता चला था कि सलमान खान की तो उनका टाइटल ये है सारी उम्मीद वहीं खत्म हो गयी थी है ना सच कड़वा है लेकिन आप और मैं दोनों जानते हैं 100% यही फीलिंग आई थी उनका नाम सुनके फ़िल्म बनाना एक तरफ लोगों के पास पैसे है वो अपने शौक के लिए कुछ भी करते हैं तो ठीक वैसे ही कुछ लोगों को फ़िल्म बनाने का शौक है लेकिन जब पब्लिक को थिएटर बुलाया जाता है उनकी कीमती वक्त और पॉकेट मनी को खर्च करके तब तालियां और गालियां दोनों का पावर है उनके पास फराह खान जी नाम तो सुना ही होगा अच्छा मुझे बताओ कैसे कितने देखते हैं जिनके बारे हम लोग ऐक्टर्स से ज्यादा बाते करते है बहुत कम है ना लेकिन फराज shaymji के बारे में पब्लिक बहुत सोचती हैं और इनकी हर नई फ़िल्म के साथ भी रहती है अगली फ़िल्म मत बनाना बट फ़िल्म इंडस्ट्री वाले शायद भूल गए फ़िल्म चलते ही पब्लिक है और दो बातें भी पब्लिक है पब्लिक को इग्नोर किया तो बॉक्स ऑफिस से आपकी फ़िल्म गायब हो जाएगी |

किसी का भाई किसी की जान थिएटर में भीड़ बिल्कुल नहीं है और उसका सबसे बड़ा रीज़न जानते हो क्या उसकी कहानी कहानी इतनी पुरानी और बार बार सुनी हुई है की तुम शुरू होने से पहले बच्चा बच्चा चिल्ला देगा की तुम खत्म पे और कैसे होगी शायद आपको अंदाजा भी नहीं होगा की सलमान खान की ये फ़िल्म आ जाने कितनी फिल्मों का रीमेक है ऑलमोस्ट हर लैंग्वेज में इस फ़िल्म को बनाया जा चुका है |

टाइगर जैसी फ़िल्म आती है तो भाग कर जाते थिएटर क्योंकि उनको पता है उनके अंदर कुछ नया मिलेगा कुछ डिफरेंट हट के जो हर दूसरी फ़िल्म में नहीं मिलता लेकिन इस बार कॉन्टैक्ट बिल्कुल आउटडेटेड टाइप का 10 15 साल पहले ये फ़िल्म आती तो थिएटर में लाइन लग जाती लेकिन अब टोटल सन्नाटा माल पुराना है और ऑनेस्ट्ली मुझे नहीं पता ये सलमान खान का लंबे बालों वाला लुक किसका आइडिया था मतलब उस इंसान को दोबारा फिल्मों के आसपास भी मत जाने देना अक्सर ये लुक्स वगैरह का इस्तेमाल किया जाता है तुम लोग का हाइट बनाने के लिए लेकिन इस उनके अंदर सलमान खान खुद सलमान खान के डुप्लिकेट जैसे लग रहे हैं वो स्टंट मैन टाइप्स वैसे सच बताऊँ एक ज़माना साबित किया सलमान खान को एक्टिंग करते हुए देखकर बजरंगी भाईजान सुल्तान अब उन फिल्मों के साथ आजकल कंपेर करोगे ना तो ऐसा लगता है ये इंसान कोई और ही है एक तो सबसे पहला काम से सलमान खान को करना पड़ेगा वो है ये सलमान खान स्कीम को ताला लगा ना मतलब पब्लिक फ़िल्म देख गयी है एंटरटेनमेंट के लिए तो कम से कम उस में ऐक्टरस तो ढंग के होने चाहिए इतना तो जनता डिज़र्व करती है |

किसी डांसर को ऐक्टर बना दिया सिंगर को ऐक्टर बना रहे हो ऐसा कैसे चलेगा ये दोस्ती घर पे रखिये फिल्मों में एक्टिंग के बेसिस पे रोल मिलना चाहिए भाई सिंपल लेकिन असरदार एडवाइस और इस फ़िल्म की राइटिंग की तो आप बात ही मत करो मतलब एक डायलॉग ऐसा नहीं है जो थिएटर से बाहर निकलने के बाद आपको याद रह जाए शायद किसी का ध्यान भी नहीं गया होगा की पूजा है और सलमान खान ने आपस में सुनके फिर क्या बातें की हैं अब हर बात के पीछे वंदे मातरम् लगा देने से फ़िल्में देशभक्ति थोड़ी घुस जाएगी |

अक्षय कुमार से पूछो उनकी तो पूरी फ़िल्म में डूब गईं इसी चक्कर में अगर झूठ नहीं बोलेंगे दो चीजें बढ़िया है इसको उनके अंदर जिनकी तारीफ जरूर होगी पहला तो रवि वसूल का बैकग्राउंड म्यूजिक बढ़िया है एंट्री सीन वगैरह के पीछे सुनाई देता है कहाँ फील आती है की थिएटर में बैठे हैं हम दूसरी क्या चीज़ है पंखा ऐक्शन फाइटिंग सीन्स थोड़ी कम जरूर है लेकिन मज़ा आता है उनको देखने में अब आपको सबसे बड़ी कमजोरी बताऊँ इस पूरे ढ़ाई घंटे मे एक भी सीन कहते हैं एक फीलिंग नहीं आएगी आपको मतलब जरूरी नहीं है कुछ पसंद नहीं आया कुछ फिल्मों पे हम गुस्सा भी करते है अच्छा बोलो बुरा बोलो लेकिन जो सिनेमा इग्नोर हो जाए उसको सलमान क्या भगवान भी नहीं बचा सकते ये वाली तो हम को देखकर कुछ भी फील नहीं होगा आपको |

हाँ क्रेडिट जरूर मिलेगा सलमान खान को इससे पहले इंडिया में आज तक किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई एक म्यूसिक एलबम को थिएटर में रिलीज करने के लिए पता है गाने सारे खराब नहीं है लेकिन इतने ज्यादा है की आप इरिटेट हो जाओगे और हाँ एंड में तुरंत उनके भाग जाना वरना वो हनी सिंह वाला गाना सुन लिया गलती से तो थिएटर से बाहर सीधा वीलचेयर पे निकलोगे तो भैया मेरी तरफ से किसी का भाई किसी की जान को मिलेंगे पांच में से 1.50 स्टार्स पहला तो फाइटिंग सीन्स में मज़ा आया नो डाउट उसका और ज्यादा इस्तेमाल होना चाहिए था फ़िल्म में और आधा तो रवि बसुर उसका बैकग्राउंड म्यूजिक जिन्होंने लिटरल्ली फ़िल्म की इज्जत बचा ली है |

नेगेटिव में पहला कटेगा बहुत ही ज्यादा टाइमपास वाली राइटिंग डाइलॉग के नाम पे कुछ भी दूसरा आउटडेटेड कॉन्टैक्ट ऑरिजनल लेकर आओ कुछ रीमेक पे आप खर्चा नहीं निकलेगा तीसरा उनके साथ ज़ीरो कनेक्शन अच्छी बुरी कैसी भी नहीं लगे गी देखो और भूल जाओ राधा साथ उनके नाम पे म्यूसिक एलबम रिलीज करना ये सब मिलकर पागल बना रहे हैं |

 

 

 

By pks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *