Citadel Web Series Review
Movie Cast : Priyanka chopra , Richard Madden
ऐमज़ॉन प्राइम पर एक सिरीज़ रिलीज हुई है सिटाडेल नाम से ऐक्चुअली वो सिरीज़ के सिर्फ दो ही एपिसोड रिलीज हुए हैं जिसमें अपनी प्रियंका चोपडा हैं, लीड रोल में और यह सिरीज़ बनाई है ना नरथन रूसो ब्रदर्स ने जिनके काम के बारे में कौन नहीं जानता लाइक बड़े बड़े नाम हैं इन्फिनिटी वॉर एंड गेम के ग्रीम- डिस्ट्रैक्शन वगैरह वगैरह तो उनके उसी स्पाइ थ्रिलर वाले ऐक्शन थ्रिलर जॉनर में से एक है सिटाडेल जो छे एपिसोड की सीरीज है बट फिलहाल दो ही एपिसोड आपको देखने को मिलेंगे बाकी एपिसोड हर शुक्रवार को रिलीज किए जाएंगे |
अब बात अगर इन दो एपिसोड की करें तो हाँ मुझे पोटेंशिअल तो लग रहा है और क्योंकि सारे एपिसोड्स देखे नहीं है तो पूरे तरीके से इसे जज कर पाना भी मुश्किल है क्योंकि दो एपिसोड में के बारे में बस इतना ही पता चला है कि यह एक छिपी हुई सपाइयों ऑर्गेनाइजेशन है जिसको एक अलग और्गनाइज़ेशन खत्म करना चाहती है क्यों किसलिए यह आगे आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा लेकिन कही ना कही ऐसी स्पाइस स्टोरीज़ हम बहुत सारी सपाई मूवीज़ में देख चूके हैं तो मुझे फ़िलहाल तो स्टोरी में नया कुछ देखने को नहीं मिला है हाँ ऐक्शन सिक्वेंस कैमरा वर्क बहुत कमाल का है टिपिकल रिसोर्स स्टाइल जो हमें एक्सट्रैक्शन में भी देखने को मिला था और ग्रे मैन में भी वैसे रूसो ब्रदर्स बस इस फ़िल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर से डायरेक्टर हालांकि कोई और है लेकिन पैसा लगाया है तो दिखना तो चाहिए बॉस वो भी 300 मिलियन लेकिन एक मिलियन इस सिरीज़ को सिर्फ रूसो ब्रदर्स के नाम पर ही दिखाया जा क्या है क्योंकि वो एवेंजर के लिए फेमस हैं हालांकि इस अकेली सिरीज़ के 18 को प्रोड्यूसर्स है मतलब 18 लोगों ने मिलकर 300 मिलियन इसमें लगाया है |
और ऐमज़ॉन स्टूडियो ने इसके राइट परचेस किए हैं ,स्टोरी में फिलहाल जैसे की ट्रेलर में दिखाया था दोनों एक मिशन के बाद अपनी याददाश्त हो जाते हैं और स्टोरी सीधा 8 साल बाद प्लेस करती है जहाँ आप दोनों एक दूसरे के लिए अनजान है लेकिन अनजान होने के बाद भी दोनों को एक मिशन साथ में करना है तो एक्टिंग वाइज प्रियंका और रिचर्ड मैडम ने बहुत अच्छा काम किया है लेकिन यार ये रिचर्ड मैडम का फेस क्या सिर्फ मुझे ही रोबॉटिक्स टिफ टाइप लगता है |
वैसे आपको बता दूँ कि इसी सिरीज़ का हिंदी वर्जन भी आई मीन बॉलीवुड वर्जन भी आएगा विथ वरुण धवन ऐंड समांथा इसको डायरेक्ट करेंगे राजन डी के जिन्होंने हमें फैमिली मैन और फर्ज़ी जैसे सिरीज़ दी है लेकिन क्या मतलब बनता है इस रीमेक का क्योंकि अगर सिटाडेल हम लोग ऑलरेडी हिंदी वर्जन में देख रहे हैं तो सेम स्टोरी फिर से दूसरे ऐक्टर्स के साथ हिंदी में ये लोग देखना चाहेंगे आपकी क्या राय है मुझे जरूर बताना बाकी सिटाडेल के फाइनल एपिसोड के बाद ही अब इसका फाइनल रिव्यु आएगा और फिलहाल के लिए इसमें एक केस और किसी तरह का कोई वल्गर सीन नहीं हैं सो टेंशन नहीं है |