Adipurush Motion Poster Reaction

Motion Poster Jai shri Raam

Movie Cast : Prabhash, Saif Ali Khan , Kriti Sanon

Director : Om Raut, Bhushan kumar

साइंस मैं थोड़ा बहुत इंटरेस्ट है आपको चलो नहीं भी है तो एक बार तो पक्का जानते होगी अगर दीवार को धक्का मारो गे ना तो दीवार आपको वापस मारेगी लॉस मोशन है ये ऐक्शन का रिऐक्शन जरूर होता है भैया क्या सोच रहे हैं फिज़िक्स और दीवार वगैरह का फिल्मों से क्या लेना देना है ना बॉस मैं बताता हूँ आपको आदिपुरुष का जब से टीज़र रिलीज हुआ है हर कोई पूरी ताकत से उसको धक्का मार रहा है चीन में घुसने के लिए और इसमें कुछ गलत भी नहीं है क्योंकि फ़िल्म की टीम की तरफ से लोगों को बहुत पागल बनाया गया ये फिक्स और पोस्टर के नाम पे है बट सिर्फ ऐक्शन कैसे चलेगा किसी ना किसी दिन तो वापस रिऐक्शन आना ही था तो लो भैया फिज़िक्स का लो फिर से एक बार सच साबित हुआ है |

आगे आदिपुरुष टीम की तरफ से एक छोटा सा क्लिप रिलीज किया गया जिसमें फ़िल्म का पहला सिंगल सॉन्ग सुनाई दिया और पीछे एक पोस्टर भी आया है क्या हुआ मस्त ओर पोस्टर दोनों शब्द एक साथ सुनकर चौंक गए किया, आप अरे नहीं भैया इस बार बाकी आदिपुरूष ने दिल जीत गया है अभी तक जितनी भी अपडेट्स आये हैं उनमें सबसे बढ़िया लग रहा है, फिल्म की टीम ने मेहनत करना शुरू कर दिया है उसका सबूत है ये फाइनली पहली बार दिल में इसमें उनको लेकर थोड़ी जी बिल्कुल थोड़ी सी उम्मीद जा चुकी है और उसका सबसे बड़ा रीज़न है इसका म्यूसिक धीरे धीरे जैसे पोस्टर रिवील होता है और उसके पीछे बचने वाला जय श्रीराम सच में आपको अच्छे वे में सरप्राइज़ कर देता है |

पहली बार इसको उनसे थोड़ा थोड़ा रामायण जैसे वाइव्स आये हैं मतलब उस सब्जेक्ट में बन रही है ऐसा पहली बार लगा मुझे वरना अभी तक तो सिर्फ कार्टून शॉट ऐसा लग रहा था या फिर कोई फाइटिंग मूवीज़ जिसमें हर कोई सिर्फ गुस्से में दिखता है स्माइल सबके चेहरे से होटल गायब आँखें बंद करके अगर चुपचाप इस गाने को सुनोगे तो बढ़िया लगेगा मतलब एक दम पर्फेक्ट तो नहीं लेकिन पुरानी सारी चीजों को भुलाकर इस गाने को फील करोगे तो दिमाग में सिर्फ पॉज़िटिव पाइप जाएंगे वैसे काफी टाइम से न्यूस चल रही है कि फ़िल्म की टीम ने काफी सारे चेंजेज किए हैं लोगों के फीडबैक को सुनने के बाद |

 

फिर कुछ फोटोस भी आने लग गए थे सोशल मीडिया पे जिसमे बिफोर आफ्टर चला के पब्लिक को समझाया जा रहा था दोनों वर्जन में क्या अंतर है देखो भाई ऑनेस्ट्ली अगर आप मुझसे पूछोगे तो सिर्फ कलर ग्रेडिंग चेंज करने से कुछ नहीं बनने का एकदम ज़ीरो इम्पैक्ट आएगा इस चीज़ का ना तो उसे प्रभा टीम के एक्सप्रेशन बदल जाएंगे या फिर उनके लुक्स और कपड़े तो चेंज होने नहीं वाले और ये गुस्सा जो चेहरे पे है वो कैसे हटेगा इसलिए सबसे ज्यादा दिमाग खराब किया है राम को सोचते हैं तो दिमाग में खुशी आती है गुस्सा नहीं अगर आप आदिपुरुष को वीएफएक्स के नाम पे बेचना चाहते थे तो वो आइडिया फेल हो गया सर अब उस आइडिया को जबरदस्ती चलाने का मतलब नहीं है |

कुछ दूसरा प्लान बनाओ रामायण सब्जेक्ट से लोगों को कनेक्ट करना सीखे और धीरे धीरे इमोशन्स के साथ पब्लिक के दिमाग में घुस जाऊ पर मरे ऐसे में अगर सुन की सबसे ज्यादा मदद कोई चीज़ करने वाली है तो वो सिर्फ उसका म्यूजिक है तो उनकी टीम को अच्छे पॉइंट्स में पब्लिक का ध्यान खींचना पड़ेगा जैसे आज ये जयश्रीराम वाला गाना और साथ में ये मोशन पोस्टर दिल वाला आइडिया जिसका भी था वो सच में उनकी इज्जत बचाना चाहता है बढ़िया लगा गुरु ऑनेस्ट्ली मुझे नहीं लगता आज 1 मिनट जो हमने इस फ़िल्म में खर्च किए हैं उसमें कुछ भी ऐसा है जीसको जबरदस्ती ट्रोल किया जाए अगर यहाँ भी किसी को जबरदस्ती मजाक उड़ाना है या फिर उनका नाम खराब करना चाहते हो तो बॉस आपकी कोई पर्सनल दुश्मनी होगी फिर और कुछ नहीं |

इस गाने को सुनने के बाद दिल में थोड़ी सी उम्मीद जागी क्या कहीं से भी 1% चांस लग रहा है आपको की इस फ़िल्म को अभी भी बचाया जा सकता है प्रभास को सॉरी बोलने का टाइम आ गया है क्या या फिर फिजिक्स का लॉ फेल होगा और इसमें उनके ऊपर से ऐक्शन लगेगा रिऐक्शन देना अब इसके बस की बात नहीं है |

By pks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *